शराब के नशे में बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 29, 2025

 


शराब के नशे में बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई गिरफ्तार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 


कोटा। चेतना अभियान के तहत सभी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 28.07.2025 को थाना कोटा में सूचना प्राप्त हुआ कि भाटापारा  ग्राम गनियारी में आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी के द्वारा अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी की शराब के नशे में मामूली वाद विवाद पर ईट से सीने में वार कर हत्या कर दिया है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर  थाना कोटा में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम किया गया है। प्रथम सूचना पत्र के दर्ज होते ही आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी को त्वरित गिरफ्तार किया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शराब के नशे में मामूली विवाद पर ईट से सीने को वार कर हत्या करना कबूल किया है । जिस पर आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी पिता स्व. भदऊ राम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी भाटापारा ग्राम गनियारी थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग , प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल , आरक्षक 252 जलेश्वर साहू , आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू एवं अन्य स्टाफ  का विशेष भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment