छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन सपन्न हुआ, श्री संजय तिवारी बने अध्यक्ष और श्री नवरतन बरेठ पुनः महामंत्री बने - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 30, 2025



छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन सपन्न हुआ, श्री संजय तिवारी बने अध्यक्ष और श्री नवरतन बरेठ पुनः महामंत्री बने

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



कोरबा। दिनांक 27 जुलाई 2025 को कोरबा स्थित श्रम कल्याण भवन  जूनियर क्लब एच टी पी पी में छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ का त्रयोदश  द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में विशेष रूप से छ ग सरकार के उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री आदरणीय श्री लखन लाल देवांगन जी उपस्थित रहे अधिवेशन में विभिन्न कर्मचारी से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, चतुर्थ वेतनमान लागू करने,  तकनीकी कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता देने, आई टी आई योग्यताधारी कर्मचारियों को तकनीशियन वितरण एवं डिप्लोमा योग्यताधारी कर्मचारियों को कनिष्ठ यंत्री के पद पर चयनित करने  प्रस्ताव पारित किया गया एवं उसे पूर्ण करने हेतु पूरी क्षमता से कार्य करने का संकल्प लिया गया।

अधिवेशन की अध्यक्षता श्री बी एस राजपूत के द्वारा किया गया, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ श्री राधेश्याम जायसवाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश पांडेय जी महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक मोदी जी, ठेका प्रभारी श्री शिशिर कुमार मजूमदार, एल पी कटकवर आदि उपस्थित रहे। अधिवेशन में करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमे से करीब 100 कार्यकर्ता बिलासपुर रिजन से अपनी भागीदारी दिये।

बिलासपुर के संजय तिवारी प्रदेश कार्यसमिति के  प्रांतीय अध्यक्ष , रायपुर के  तेजप्रताप सिन्हा जी कार्यकारी अध्यक्ष, कोरबा के  नवरतन बरेठ जी महामंत्री, रायपुर से  कोमल देवांगन कोषाध्यक्ष  एवं पीयूष सिन्हा को संगठन मंत्री नियुक्त किए गए।



No comments:

Post a Comment