बिल्हा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत, चार महिलाएं घायल
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा क्षेत्र में आज शाम हुए बारिश और गर्जन के बाद दो लड़कियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। मामला बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कुंआपाली की है। गांव में बारिश के दौरान कुछ महिलाएं काम के शिलशिले में बाहर थे। उस दौरान तेज बारिश और गर्जन के चलते पास ही गाज गिरी, जिससे दो महिला सोनिया नेती और सुरेखा नेती की मौके पर ही मौत हो गई और गीता उईके, पार्वती यादव, कुंवरनीति, दरसबाई घायल हो गए। घटना के सुचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक श्री धरम लाल कौशिक द्बारा आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत सहायता राशि हेतु कलेक्टर को अवगत कराया गया और घायलों को समुचित ईलाज हेतु विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सकों को निर्देश दिया। जनपद अध्यक्ष डॉ रामकुमार कौशिक इस मौके पर मौजूद रहकर पीड़ितों को जल्द मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।
No comments:
Post a Comment