गुरु नानक ढाबा में दबंगई और तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, August 21, 2025

 


गुरु नानक ढाबा में दबंगई और तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 


चकरभाठा। चकरभाठा थाना क्षेत्र बिलासपुर - रायपुर हाईवे के पास स्थित गुरु नानक ढाबा में रात को दबंगई एवं तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग सहित 5 आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढाबा संचालक कुशल माखीजा के द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 अगस्त के रात्रि करीबन 11:00 बजे गुरुनानक ढाबा में अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों के द्वारा वाद विवाद करना एवं पुनः अगले दिन रात्रि करीबन 10:00 बजे अंकित तिवारी, छोटू कश्यप एवं उनके साथियों द्वारा ढाबा के अन्दर घुसकर अश्लील गाली गलौच कर जन से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया गया, नहीं देने पर मारपीट कर कांच के दरवाजा को तोड़फोड़ किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीगणों की पातासाजी की गयी। उपरोक्त सभी आरोपियों अंकित तिवारी पिता अश्वनी तिवारी उम्र 34 वर्ष वार्ड नंबर 15 मंगला, छोटू उर्फ हितेश कश्यप पिता दऊवा प्रसाद कश्यप उम्र 30 वर्ष राम मंदिर के पास तिफरा, निखिल चंद्राकर पिता स्व. विश्राम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष बछेरापारा तिफरा, अनिल सोनी उर्फ डोम पिता शंकर लाल सोनी उम्र 30 वर्ष विष्णु चौक तिफरा बिलासपुर और एक नाबालिग बालक को उनके निवास स्थानों से अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिनके द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त घटना में नाबालिग बालक  को पृथक से बाल न्यायालय में पेश किया गया है।



No comments:

Post a Comment