जिले में अब तक 759.5 मि.मी. बारिश दर्ज, बिल्हा में 637.1
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 21 अगस्त 2025/बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 759.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 750.9 मि.मी. से 8.6 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 952 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 654.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 879.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 637.1 मि.मी., मस्तूरी में 685 मि.मी.,तखतपुर में 880.2 मि.मी., सीपत में 729.9 मि.मी., बोदरी में 659.7 मि.मी., बेलतरा में 696 मि.मी., रतनपुर में 758.8 मि.मी., सकरी में 830.3 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 715.1 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
No comments:
Post a Comment