बिल्हा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा थाना प्रभारी उमेश साहू को मूखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि क्षेत्र के ग्राम खपरी के मंदिर चौक पर जुआ का फड़ चल रहा है। जिस पर टीम गठित कर घटना स्थल पर धावा बोल दिया और सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी रामाधार केवट, बलदेव केवट, जोईधा केवट, ज्वाला पटेल, तिल उर्फ चक्रधारी पटेल, मोहित यादव और अश्विनी निषाद पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 1710- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, प्र.आर. 1412, आरक्षक 1390, 1210, 1431 की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment