शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने चाकू एवं चूड़ा से किये वार, रेहान गिरफ्तार और पप्पू फरार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 6, 2025



शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपियों ने चाकू एवं चूड़ा से किये वार, रेहान गिरफ्तार और पप्पू फरार 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



   बिलासपुर। मामला बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार साहू पिता सुरेष साहू उम्र 43 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 05.07.2025 के शाम 05.30 बजे यह श्याम अस्पताल में था तभी इसका लड़का योगेष साहू फोन कर बताया कि वह शाम करीब 05.00 बजे अषोक नगर चौक कॉफी हाउस के पास चाय दुकान के सामने खड़ा था तभी बंधवापारा में रहने वाला रेहान खान एवं उसका साथी तुषार उर्फ पप्पू मोटर सायकल में आया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा जिसे पैसे देने से मना करने पर दोनो अष्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मना कने पर तुषार उर्फ पप्पू मोटर सायकल से उतर कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे चाकू से मारा जो बांये हाथ में लगा है, तभी रेहान खान अपने हाथ के चुड़ा निकालकर सिर के पीछे मारा है, मुझे ईलाज के लिए 112 से सिम्स अस्पताल लाये हैं, जिसे जाकर देखा तो इसका लड़का योगेष साहू का सिम्स अस्पताल में  ईलाज चल रहा है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध मंे तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाषों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर बंधवापारा में घेराबंदी कर आरोपी रेहान खान उर्फ रेहान को सकुनत पर पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चूड़ा बरामद कराया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी तुषार उर्फ पप्पू फरार है जिसे शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार किया जायेगा।



No comments:

Post a Comment