आधी रात तक बिल्हा थाने के सामने बवाल, करीब सौ लोगों ने हथियार लेकर मचाया तांडव, महिलाएं भी थे शामिल
संपादक - एम के सरकार
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा थाने के सामने कल रात करीब सौ लोगों ने हंगामा और मारपीट करने लगे। इनमें से कुछ लोगों के पास हथियार भी था। उन लोगों में कुछ महिलाएं भी थे। हंगामा और मारपीट को देखते हुए थाना प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा कर आधी रात तक मोर्चा संभाला फिर दोनों पक्षों का रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को बिल्हा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा की है। मोहतरा पंचायत भवन में कल सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन हो रहा था। इस बीच पुराने लेनदेन एवं घपला के आरोप लगाते हुए विपक्ष ने हंगामा मचा दिया। जिसपर गांव के वर्तमान महिला सरपंच श्रीमती बिटावन मेहर पति भागवत मेहर उम्र 54 वर्ष ने पिछले हिसाब को नही देने की बात कही गई। इन बातों पर हंगामा जोड़ों पर होने लगा और मारपीट में बदल गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से बिल्हा थाने के सामने हथियार लेकर तांडव मचाते रहे। थाना प्रभारी श्री उमेश साहू और अन्य पुलिस कर्मियों ने हंगामा शांत कराने का प्रयास किया पर काफी ज्यादा जनताओ को देखकर उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया। करीब रात्रि 1 बजे तक मामला शांत हुआ फिर घायलों को मुलावजा के लिए बिल्हा शासकीय अस्पताल ले जाया गया।
दोनों पक्षों का रिपोर्ट हुआ दर्ज :
घटना के बाद रात को ही पुलिस ने दोनों पक्षों का रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। सरपंच बिटावन मेहर ने रंजेश क्षत्रिय पिता मनोज क्षत्रिय एवं उनके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 328/2025 धारा 296,115 (2), 351(3), 3(5),भा.न्या.सं 3(1) (द) (ध) एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दुसरे पक्ष के रंजेश सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 24 वर्ष ने इन्द्रजीत क्षत्रिय, मुकेश क्षत्रिय, रामायण क्षत्रिय, राधे क्षत्रिय और लाला क्षत्रिय पर आरोपी लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने इन पर अपराध क्रमांक 329/2025 धारा 191(2), 296, 115(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया।
दूर दूर तक घात लगाकर बैठें रहे कुछ लोग
इस मामले में लगभग 50 - 100 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रव करने वाले व्यक्ति बाहर से भी आए हुए थे। थाने के सामने के अलावा कुछ दूर तक घात लगाकर लोग मौका देखते रहें और मुंह बांधकर चेहरा को छिपाकर रखने का प्रयास करते रहे। 'हमसफ़र मित्र न्यूज' के संपादक द्वारा मामले के बारे में पुछने पर कोई भी जवाब नहीं देने का भी प्रयास करते रहे। इस बीच कुछ शरारत तत्वों द्वारा बिजली बाधित करने का भी प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर नियमानुसार कार्यवाही कर लिया गया है और वर्तमान गाँव में पुलिस गस्त बढ़ा गई है और मामला शांत है।
No comments:
Post a Comment