पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति, कोनी पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा, लोहे के सब्बल से सिर पर वार कर उतारा था मौत के घाट | दूसरे राज्य भागने की कोशिश नाकाम - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 11, 2025

 


पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हुआ आरोपी पति, कोनी पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा, लोहे के सब्बल से सिर पर वार कर उतारा था मौत के घाट | दूसरे राज्य भागने की कोशिश नाकाम

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)। पत्नी की चरित्र शंका के चलते उसकी हत्या कर फरार होने वाले आरोपी पति को कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तेज, सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई से आरोपी दूसरे राज्य भागने से पहले ही पकड़ा गया।



आरोपी का नाम
जितेंद्र केवट, पिता लाला राम केवट
उम्र 35 वर्ष, निवासी – ग्राम खपरी, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर





घटना कैसे हुई
दिनांक 11 दिसंबर 2025 को कोनी पुलिस को सूचना मिली कि लोफड़ी फोकटपारा में रहने वाले पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नी संतोषी केवट पर लोहे के सब्बल से सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह को दी गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्रार्थिया कुंती केवट की रिपोर्ट पर मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी।
आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ और अथक प्रयास से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ और आगे की कार्यवाही
आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है, और मामले में आगे की कार्रवाई नियम अनुसार की जा रही है।

कोनी पुलिस की इस तेज और प्रभावी कार्रवाई ने एक गंभीर अपराध का जल्द खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।

'हमसफ़र मित्र न्यूज' में सस्ते में विज्ञापन देने के लिए व्हाट्सएप करें - 9009153712
विज्ञापन दर >
1 दिन - 200 ₹
3 दिन - 500 ₹
1 सप्ताह - 700 ₹
15 दिन - 1000 ₹
1 महीना - 1500 ₹
आफर सिमित समय के लिए। 
समाचार प्रकाशित के लिए - 50 ₹ (एक समाचार)
विज्ञापन हर समाचार के नीचे प्रकाशित किया जाएगा। 

जन्मदिन /शादी की सालगिरह /कारोबार आदि सभी प्रकार के विज्ञापन लिया जाता है। 





No comments:

Post a Comment