तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल एक्सचेंज विवाद में चाकू दिखाकर गाली-गलौच करने वाले 3 आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, December 11, 2025

 


तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मोटरसाइकिल एक्सचेंज विवाद में चाकू दिखाकर गाली-गलौच करने वाले 3 आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार

संपादक - एम के सरकार, बिल्हा 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 





तखतपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)। मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने के बहाने शो-रूम में घुसकर गाली-गलौच, विवाद और चाकू दिखाकर धमकी देने वाले तीन आरोपियों तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को तखतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 3(5) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. बहोरिक यादव उर्फ बिल्ला, पिता रामप्रसाद यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम करही, वर्तमान पता जबडापारा थाना सरकंडा
  2. सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या भोला, पिता संतोष यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम करही थाना तखतपुर
  3. विवेक यादव उर्फ बादशाह, पिता अशोक यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा कोटा थाना कोटा
  4. एक विधि से संघर्षरत बालक

घटना इस प्रकार हुई
दिनांक 09 दिसंबर 2025 को कादीर ऑटो बजाज शो-रूम (ग्राम करही) में आरोपी बहोरिक यादव मोटरसाइकिल एक्सचेंज कराने के नाम पर आया और बिना कारण गाली-गलौच करते हुए वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों सूर्यकुमार, विवेक (बादशाह) और एक नाबालिग के साथ हाथ में चाकू लेकर दोबारा शो-रूम पहुंचा और वहां मौजूद अमित वैष्णव को फिर से मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया, जिसके बाद उन पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गईं।

तखतपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।


No comments:

Post a Comment