बिल्हा में निरंतर सफाई अभियान जारी, आज फिर किया गया कार्रवाई, हुज्जतबाजी करने वाले पर शक्ति दिखाई पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 23, 2025

 


बिल्हा में निरंतर सफाई अभियान जारी, आज फिर किया गया कार्रवाई, हुज्जतबाजी करने वाले पर शक्ति दिखाई पुलिस

एम के सरकार (संपादक) 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा। बिल्हा शहर स्वच्छता के दृष्टि से देश में नंबर वन आने के बाद शहर को हमेशा के लिए नंबर वन बनाएं रखने के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है। स्वच्छता अभियान के तहत आज फिर नगर में सफाई अभियान चलाया गया है। आज शनिचरी बाजार से लेकर हटरी चौक होते हुए स्टेशन के सामने महुआ चौक तक सफाई अभियान चलाया गया है। सफाई अभियान में सड़क किनारे एवं घर के सामने बहुत दिनों तक निर्माण कार्य के लिए अवैध रूप से रेती गिट्टी आदि गिराकर रखने वाले पर कार्यवाही की गई है। कार्रवाई के तहत उक्त सामानों को नगर पंचायत द्वारा जब्त बनाया गया है। क्योंकि सड़क किनारे रेती होने पर कई वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहा था। रेलवे फाटक के पास अवैध कब्जा और कचरा के वजह से आवागमन वाधित हो रहा था। आज उसका भी निराकरण कर दिया गया है। इस बीच हुज्जतबाजी करने वाले एक व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई के तहत पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नगर पंचायत अधिकारी श्री प्रवीण गहलोत ने लोगों को चेतावनी दी है कि अब से सुबह - शाम कचरा उठाने वाले गाड़ी आएंगी सभी ने कचरा को गाड़ी में डालें अन्यथा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ गहलोत ने सफाई कर्मचारियों को सुबह 8 बजे तक एवं रात्री 8 बजे शहरों में फैली कचराओ को उठाने का भी निर्देश जारी किया है। फिलहाल शहर में जहां भी गंदगी एवं अवैध कब्जा से जनजीवन को प्रभावित होते दिखाई देगी वहा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। नगर पंचायत अधिकारी द्वारा 'स्वच्छ भारत, स्वच्छ मिशन' का संकल्प को साकार करने का भरपूर कोशिश किया जा रहा है। आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा।




No comments:

Post a Comment