बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक द्बारा बरतोरी में 74.40 लाख की विकास कार्यों की किया गया भूमिपूजन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 23, 2025



बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक द्बारा बरतोरी में 74.40 लाख की विकास कार्यों की किया गया भूमिपूजन 

एम के सरकार (संपादक) 

'हमसफ़र मित्र न्यूज' 



बिल्हा/ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरतोरी में बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के द्वारा 74.40लाख विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।

बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के अपने उद्बोधन में कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से विकास कार्यों में गति आई है । सबका साथ सबका विकास इस तारतम्य में कार्य करना है ।

इस अवसर पर डॉ रामकुमार कौशिक जनपद अध्यक्ष बिल्हा, डॉ गोविन्द यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, डॉ लक्ष्मण यादव पूर्व सभापति जनपद पंचायत बिल्हा,अमरीका मनहरण नेताम सरपंच बरतोरी, उमाशंकर कश्यप, नरेश जायसवाल मिडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा बिल्हा,मोनू यादव,भानु वर्मा, गजेन्द्र यादव ,हेमंत वैष्णव, रामनाथ यादव, पुरुषोत्तम यादव,हरि शंकर यादव,लोमश, रामस्वरूप, और भाजपा के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment