मंगला अरपा शिवनाथ संगम से भव्य कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को, हजारों कावंड़ियां होंगे शामिल
एम के सरकार (संपादक)
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
बिल्हा। सावन महीना शिव भक्तों के लिए एक उत्सुक भरा रहता है। हजारों, लाखों की संख्या में कावंड़ियां दूर-दूर तक पैदल अथवा किसी वाहन से हर हर महादेव का नारा लगाकर शिव मंदिर में जाकर जल चढ़ाते है। इसी तरह बिल्हा क्षेत्र में भी कावंड़ियों का भक्तिमय जलवा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इन दिनों बिल्हा क्षेत्र के ग्राम मंगला में भक्ति मय माहौल बना हुआ है।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मंगला मटियारी धाम से भक्तिमय कावड़ यात्रा अरपा शिवनाथ संगम से जल लेकर हजारों कांवड़ियों का दल खरौद नगर (शिवरीनारायण) के लिए प्रस्थान कर ऐतिहासिक शिवलिंग लक्ष्मणेश्वर महादेव को 28 जुलाई सोमवार को जल अर्पित करेंगे अतः इस आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिए मधु डीजे के साथआयोजन समिति के पदाधिकारी उमेश खुसरो सरपंच प्रतिनिधि भुवन लाल साहू नवीन तिवारी शिव प्रसाद पटेल जितेंद्र पटेल रथ राम पटेल शिवचरण पटेल फुलेश्वर पटेल यशवंत पटेल ऋषि निषाद एवं बोल बम समिति के सदस्य शिव भक्त आदि लोग लगे हुए हैं श्री जंतराम कैवर्त सदस्य सोशल मीडिया प्रभारी (भाजपा) ने यह जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment