शराब पीकर आते हैं शिक्षक, स्कूल में कर देता हैं लघुशंका, कहते हैं थोड़ा सा पीकर आया हूं
कुनाल यादव की रिपोर्ट
'हमसफ़र मित्र न्यूज'
Breaking Jashpur:- बगीचा में फिर से लिटिल पैक 2 का मामला आया सामने " विद्यालय में ही लघुशंका करने के साथ बच्चों को प्रताड़ित करने का भी आरोप " छुट्टी से पहले गुरुजी ले लिए एक पैक" वीडियो हो गया कैमरे में कैद " CM के गृह जिले में एक बार फिर शर्मशार हुआ शिक्षा विभाग " जब शिक्षक ही नशेबाज तो बच्चों के भविष्य की कौन करे चिंता ? ..... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में एक बार फिर शिक्षा विभाग शर्मशार हो गया है पूर्व में हुए बगीचा के कोदो पारा में हुए लिटिल पैक मामले के तर्ज पर लिटिल पैक 2 का मामला सामने आया है ।
जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कवई में पदस्थ शिक्षक विजय टोप्पो पदस्थ हैं जिनके ऊपर आए दिन शराब पीकर विद्यालय आने का आरोप लगता रहता है। इसी बीच आज जब आईबीएन ट्वेंटी फोर की टीम पड़ताल में पहुंची तो शिक्षक विजय टोप्पो शराब के नशे में चूर नजर आए, जब इनसे बात की गई तो इन्होंने कहा की मैं अभी थोड़ा सा पीकर आया हूं।
वहीं वहां पढ़ने वाले कुछ बच्चों का कहना है की विजय सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और कभी कभी स्कूल में ही लघुशंका (पेशाब) कर देते हैं।
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग या जिले के कलेक्टर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हैं या यूं ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते रहेगा ।
No comments:
Post a Comment