नूंह में हिंसा के बाद फिर गरजा बुलडोजर, खाली कराए जा रहे कब्जे, तोड़ी गईं दुकानें - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 5, 2023



 नूंह में हिंसा के बाद फिर गरजा बुलडोजर, खाली कराए जा रहे कब्जे, तोड़ी गईं दुकानें

'हमसफर मित्र न्यूज' 



हरियाणा के नूंह में शनिवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. शहर में अवैध संपत्तियों को ढहाया जा रहा है और अवैध निर्माण खाली कराए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि जिनके अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं, उनमें से कई लोग हिंसा में शामिल थे. इनकी अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं. गुरुवार को रोहिंग्याओं की 200 झुग्गियां जमींदोज की गई थीं.


हरियाणा के नूंह में अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं.


हरियाणा के नूंह में हिंसा से माहौल में तनाव है. इस बीच, जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. शनिवार को यहां SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं. इसके साथ ही अवैध कब्जे भी खाली कराए गए हैं. शनिवार सुबह नूहं प्रशासन की टीम नलहार मंदिर के रास्ते में स्थित अस्पताल के ठीक सामने पहुंची और वहां अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू कर दिया. शहर में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप है.


जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (NUH) की तरफ से की जा रही है. करीब 40 दुकानें अवैध हैं, इन्हें तोड़ा जा रहा है. ये वो जगह है, जहां पर 31 जुलाई को हिंसा भड़कने के बाद गाड़ियां जलाई गई थीं और पत्थरबाजी हुई थी. नूंह में शनिवार को नई गांव, सिंगार, बिसरू, डुडोली पिंगवा, फिरजोपुर में भी बुलडोजर चलेगा. प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां अवैध कब्जे हटाए जाएंगे.


सुप्रीम कोर्ट ने मेवात हिंसा और हेट स्पीच पर की सख्त टिप्पणी 

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, हेट स्पीच पर जटिल है कानून पर सरकार मिल-बैठकर निकाले हल। नूंह के SDM अश्विनी कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश पर कार्रवाई हुई है. सारा अवैध निर्माण है. दंगों में भी ये लोग शामिल थे, इसलिए सीएम के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, अवैध कब्जे की जमीन खाली करवाई जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने चार जगहों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाए थे. गुरुवार को नूहं के तावडू में बुलडोजर चला था.



No comments:

Post a Comment