लोधी समाज प्रतिभा सम्मान एवं गौरव अलंकरण सह कैरियर गाइडेंस समारोह कल 6 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से होगी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 5, 2023



लोधी समाज प्रतिभा सम्मान एवं गौरव अलंकरण सह कैरियर गाइडेंस समारोह कल 6 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से होगी

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर /बिल्हा। लोधी समाज प्रतिभा सम्मान एवम गौरव अलंकरण सह कैरियर गाइडेंस समारोह 6 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से होगी।कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ राजपूत और मोहिंदर वर्मा ने बताया कि लोधी समाज के 10 वीं और 12 वीं के प्रतिभावान बच्चों का जिनका 70प्रतिशत से अधिक आया है उनका सम्मान होगा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा ,स्वास्थ्य,कृषि,व्यापार,खेल संस्कृति, कला, संगीत, प्रतियोगी परीक्षाओं विधि विशेषज्ञ और समाज सेवियों का सम्मान होगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार वर्मा प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय जांजगीर और विवेक कुमार वर्मा ऊपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश दुर्ग होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुना प्रसाद वर्मा जिला लोधी समाज बिलासपुर होंगे।साथ ही विशिष्ट अतिथि आशीष चंदाहे न्यायायिक मजिस्ट्रेट बिलासपुर और भूपेंद्र राजपूत आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर,विशिष्ट अतिथि घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोधी, लोध, लोधा महासभा नई दिल्ली,जगदीश वर्मा अध्यक्ष लोधी समाज मुंगेली और गोवेंद्र पटेल अध्यक्ष लोधी समाज बेमेतरा होंगे।



No comments:

Post a Comment