अवैध शराब बनाना पर गया भारी, 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब, बेहोश होकर गिरे तीन लोग; एक की चली गई जान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 5, 2023

 


अवैध शराब बनाना पर गया भारी, 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब, बेहोश होकर गिरे तीन लोग; एक की चली गई जान

'हमसफर मित्र न्यूज' 



कोरबा। कोरबा के सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में कुछ युवक महुआ शराब बनाने का अवैध धंधा कर रहे थे। निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसमें शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। महुआ लहान निकालने के लिए 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी-बारी टैंक में उतरे, लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। 


इस बारे में जानकारी लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया। मान गुड्डू और बिहारी यादव की हालत गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।



No comments:

Post a Comment