शहर के युवती को लखनऊ बुलाकर एक महीने तक होटल में रखकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को अयोध्या से बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 2, 2023

 


शहर के युवती को लखनऊ बुलाकर एक महीने तक होटल में रखकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को अयोध्या से बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 

बिलासपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक युवती ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया की आरोपी अजय यादव के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई... आरोपी मिलने बिलासपुर आया और प्रार्थीया के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद आरोपी ने प्रार्थीया को लखनऊ बुलाया, 1 माह तक होटल में रखा और वहा भी शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद जब आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया तो प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया... दौरान विवेचना प्रार्थीया का कथन महिला अधिकारी और माननीय न्यायालय के समक्ष कराया गया है,बाद आरोपी के मोबाइल बंद कर दिया था,आरोपी का पता तलाश हेतु  श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जैसवाल,  नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में 

पुलिस टीम रवाना किया गया था, लोकेशन के आधार पर आरोपी अजय यादव को पुलिस लाइन अयोध्या उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा...

               कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, उप निरीक्षक  अजहर उद्दीन, खरे ,प्रधान आरक्षक हरप्रसाद डहरिया आरक्षक भागीरथी गेदले  का महत्तवपूर्ण योगदान रहा...



No comments:

Post a Comment