सांसद बघेल का शहर आगमन, स्वागत की तैयारी
'तामेश कश्यप' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। दुर्ग सांसद विजय बघेल का आगामी 2 जून को बिलासपुर आगमन हो रहा है,जिसके मद्देनज़र महाकाल सेना के संस्थाप व रेलवे भाजपा के उपाध्यक्ष तामेश कश्यप के नेतृत्व में इंदू चौक से 3:30 को विशाल रैली के रूप में इंदिरा गांधी चौक पहुँचेगी और समापन होगा।
कार्यक्रम के आयोजक तामेश कश्यप ने बताया कि सांसद महोदय जी का भव्य स्वागत व इस शहर आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुर्मी क्षत्रिय समाज व महाकाल सेना ने तैयारी प्रारंभ कर ली है साथ ही सभी माध्यमों से मैं भारी संख्या में उपस्थित होने का निवेदन करता हूँ।
No comments:
Post a Comment