ए.सी.सी.यु. बिलासपुर व तारबाहर थाना की संयुक्त कार्यवाही, पकडा गया नामी खाईवाल, 60 लाख की सट्टा पट्टी बरामद। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, April 30, 2023

 


ए.सी.सी.यु. बिलासपुर व तारबाहर थाना की संयुक्त कार्यवाही, पकडा गया नामी खाईवाल, 60 लाख की सट्टा पट्टी बरामद।

सट्टा मटका पर सट्टा पट्टी लिखते  01 खाईवाल व 07 अन्य सटोरिया पकडाए। सभी  आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।

पुलिस से बचने बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे खाईवाल व सहयोगी।

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आई.पी.एल. क्रिकेट मैच एवम सट्टा मटका पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं  सीएसपी सिविल लाइन श्री संदीप पटेल भापुसे. द्वारा स्व्यं माॅनिटरिंग कर ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही हेतु जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की नामी खाईवाल दीपक टेकवानी फिर से रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये, पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना तारबाहर की संयुक्त टीम तैयार कर आज दिनाॅक 28 अप्रैल 2023 को ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चैक तारबाहर से उपरोक्त उल्लेखित आरोपी  सट्टा खिलाते पकडे गये जिनके कब्जे से कुल 50990 रू नगद, 10 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 02 मोटर सायकल जप्त व करीब 60 लाख रू की सट्टा पट्टी जप्त की गई है सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के नए प्रावधान  के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । भविष्य में भी लगातार अवैध जुआ, सट्टा, पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।


इनका रहा विशेष योगदानः- 

ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर उप निरी. अजय वारे, प्र. आर. बलवीर सिंह, देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील राॅव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले व थाना तारबाहर स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment