छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर संभाग के बूथ स्तरीय प्रबंधन कमेटियों का संभागीय बैठक संपन्न...
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरः29 अप्रैल2023 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बूथ प्रबंधन कमेटियों का संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन बिलासपुर में किया गया । जिसमे बूथ कमेटियों की संगठन के स्तर पर किस तरह मजबूत हो इस विषय पर चर्चा किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी , राष्ट्रीय सचिव श्री चंदन यादव जी , विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत जी , प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल जी , श्री विजय केशरवानी जी एवं संभाग के विधायकगण , सभी जिला अध्यक्षगण के साथ संभाग के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं यही कहूंगा कि आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल के सभी 71 निर्वाचित विधायकों को दूसरी मर्तबा विधानसभा चुनाव मैदान में जाने का अवसर मिलना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मरकाम संभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष बदलना हाईकमान के हाथ में है। मुझे पार्टी में काम करने का अवसर दिया गया है लिहाजा में अध्यक्ष नाते काम कर रहा हूं।
No comments:
Post a Comment