लघु सब्जी उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन योजना का लाभ, इस वित्तीय वर्ष में 63 हेक्टेयर का लक्ष्य - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, April 30, 2023

 


लघु सब्जी उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन योजना का लाभ, इस वित्तीय वर्ष में 63 हेक्टेयर का लक्ष्य 

किसानों को मिलेगी 4700 रूपए की अनुदान सहायता राशि

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। राज्य सरकार द्वारा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से उद्यानिकी विभाग द्वारा नदी कछार एवं तटीय क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों के लिए प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत सामान्य मद में 30 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति मद में 25 हेक्टेयर एवं अनुसूचित जाति मद में 8 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य के साथ कुल 63 हेक्टेयर का लक्ष्य जिले के किसानों के लिए प्राप्त हुआ है। योजना में नदी कछार एवं तटीय क्षेत्रों में खेती करने वाले बीपीएल एवं लघु, सीमांत किसानों को प्रति हितग्राही न्यूनतम 0.250 हेक्टेयर एवं अधिकतम 0.400 हेक्टेयर क्षेत्र में लाभ देने का प्रावधान है। 0.400 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु अनुमानित लागत राशि 9 हजार 400 है, जिसकी 50 प्रतिशत राशि 4 हजार 700 रूपये अनुदान के रूप में देने की पात्रता होगी।



No comments:

Post a Comment