अतीक अहमद की हत्या में बड़ा खुलसा, जांच में सामने आई ये बात - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, April 30, 2023

 


अतीक अहमद की हत्या में बड़ा खुलसा, जांच में सामने आई ये बात

'हमसफर मित्र न्यूज' 



लखनऊ। अतीक अहमद की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है, बता दें पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ है अतीक अहमद ने अपनी हत्या की खुद ही साजिश रची थी। दरअसल जांच में खुलासा हुआ है कि अतीक अहमद ने इसलिए खुद पर हमला करवाया वो ऐसा करके अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था। जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद ने ये चाल साबरमती जेल में रहने के दौरान रचा था। हलाकि प्लान के मुताबिक हमले में अतीक और अशरफ पर हमला किया जाना था लेकिन उसमे अतीक और अशरफ को कोई नुकसान नहीं होना था। अतीक और अशरफ को जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर जीप से लाया गया था। एक वीडियो अतीक अहमद का खूब वायरल हुआ था जिसमे उसने पुलिस की जीप से उतर कर किसी को इशारा किया था। जिसके बाद अतीक और अशरफ को तीनों आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।



No comments:

Post a Comment