बिल्हा नगर के युवक बृजनंदन साहू को बनाया गया संभागीय सचिव
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा नगर के युवक बृजनंदन साहू को बिलासपुर संभागीय सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें बिलासपुर संभाग के साहू समाज के संगठन सचिव बनाने से बिल्हा के साहू समाजों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
प्रदेश साहू संघ छ. ग.के सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल राम साहू जी के अनुमति प्रेणना से अखिल भारतीय युवा साहू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री संदीप साहू जी प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ट संयोजक मान. आनंद साहू जी एवं प्रदेश युवा साहू संघ के महामंत्री श्री प्रेम किशन साहू जी बिलासपुर जिला के पूर्व सचिव श्री गेंदराम साहू जी संभाग संयोजक श्री उमेश साहू जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदशन में भारत माता माँ कर्मा की सेवा हेतु संकल्पित नाम बिलासपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ समाज की बेहतरी युवाओ के उत्थान में अपनी सक्रिय भागीदारी का योगदान देने वाले बिल्हा के बृजनंदन साहू जी को संगठन सचिव मनोनीत होने पर समस्त साहू समाज की ओर से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दीं गई...


No comments:
Post a Comment