बकरी चढ़ाने जंगल गया युवक पर तीन भालूओ ने किया हमला, लड़कर बचाई जान
'हमसफर मित्र न्यूज'
गरियाबंद। सड़क परसुली वन परिक्षेत्र के बाघमार में युवक पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। उन्होंने भालुओं से लड़कर अपनी जान बचाई। भाग गए। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रह हैं कि युवक बकरी चराने जंगल गया हुआ था तभी अचानक तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। युवक ने जज्बा दिखाते हुए उनसे लड़ाई की और अपनी जान बचने में कामयाब रहा। हमले में उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं भूंजिया विकास अभीकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 5 हजार तात्कालिक सहायता राशि दी गई।
.jpg)
No comments:
Post a Comment