नवरात्री के पावन पर्व पर निशुल्क जाँच शिविर का किया गया आयोजन
'महेंद्र'
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी परामर्श व परीक्षण सरकण्डा सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने प्रयाग आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी एवं मर्म चिकित्सा केन्द्र नूतन चौक में शाम चार बजे से सात बजे तक किया गया शिविर में स्पाइन एवं जोड़ो की समस्या, स्त्री रोग एवं मानस रोग पर निःशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही साथ जांच के बाद दवा का वितरण भी किया गया स्वास्थ्य परीक्षण डाॅ.प्रज्ञा त्रिवेदी एमडी आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी एवं मर्म विशेषज्ञ द्वारा किया गया शिविर में मराठा सेवा संघ व जिजाऊ ब्रिगेड के सदस्यों ने भी अपना जाँच कराया एवं स्वास्थ परीक्षण का लाभ लिया व इस आयोजन को सफल बनाया एवं इस आयोजन के लिए डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी जी का सम्मान जिजाऊ ब्रिगेड की अध्यक्ष शिवमती स्नेहलता जाधव ताई ने गुलदस्ता देकर किया व उनसे भविष्य में इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष शिव श्री महेंद्र मुले जी ने आभार व्यक्त किया उन्होंने भविष्य में भी अपनी निस्वार्थ सेवा देने का हमें आश्वासन दिया।
मराठा सेवा संघ जिजाऊ ब्रिगेड बिलासपुर छत्तीसगढ़
.jpg)
No comments:
Post a Comment