सात फेरे लेकर शादी से मुकरा लड़का, लड़की के परिवार ने पांच मिनट में सड़क पर किया फैसला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 9, 2022



 सात फेरे लेकर शादी से मुकरा लड़का, लड़की के परिवार ने पांच मिनट में सड़क पर किया फैसला

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 बिहारशरीफ। शादी करके सालभर एक साथ रहने के बाद विवाह करने की बात से इनकार करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवती के स्वजन ने युवक को पकड़कर थाना परिसर में स्थित मंदिर में दोबारा शादी करवा दी। बिहार थाना के गेट के समीप सड़क पर ही फैसला कर पांच मिनट में ही सिंदूर दान भी हो गया और दोनाें पक्ष तृ-तू-मैं-मैं करते निकल गए। अब पांच मिनट में हुई यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे इस विवाह की भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष काफी देर तक महिला थाना के समीप झगड़ते रहे। युवक शादी से इनकार करता रहा लेकिन लड़की अड़ी रही कि इसने मुझसे विवाह किया है और अब साथ रखने से मना कर रहा है। काफी देर तक दानों पक्ष में बहसबाजी होती रही। इसके बाद दानों पक्ष किसी तरह राजी हुए और पांच मिनट में दानों की शादी करवा दी। लोगों में लड़की के नाबालिग होने की भी चर्चा थी।

No comments:

Post a Comment