स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिजर्जर शाला भवनों को डिस्मेंटल कराए जाने सरपंच, शाला विकास समिति , संकुल समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों की बैठक सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 17, 2022



 स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिजर्जर शाला भवनों को डिस्मेंटल कराए जाने सरपंच, शाला विकास समिति , संकुल समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों की बैठक सम्पन्न

"बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने अतिजर्जर शाला भवनों में किसी भी स्थिति में कक्षा संचालन नहीं किये जाने के दिये निर्देश"

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नगरी-धमतरी /  आदिवासी विकास खंड नगरी अंतर्गत स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अति जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल भवनों को डिस्मेंटल कराए जाने के लिये संबंधित ग्रामों के सरपंच, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष तथा संस्था के प्राचार्य, प्रधान पाठकों , संकुल शैक्षिक समन्वयकों की आवश्यक बैठक दिनाँक 17 फरवरी2022 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में ली गई । बैठक में बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने अति जर्जर हो चुके 72 प्राथमिक शाला भवन , 12 माध्यमिक शाला भवन तथा 1 हाई स्कूल भवन को स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से त्वरित पहल कर एक सप्ताह में ग्राम में शाला विकास समिति की बैठक में भवन को डिस्मेंटल करने का प्रस्ताव पारित करने तथा आवश्यकतानुसार नवीन शाला भवन के निर्माण कराए जाने का मांग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । बीईओ नगरी श्री सिंह ने किसी भी स्थिति में अतिजर्जर तथा अनुपयोगी हो चुके शाला भवन में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शाला संचालन नहीं किये जाने के निर्देश दिए तथा कक्षा संचालन के लिये उपलब्ध अन्य अतिरिक्त कक्ष में शाला संचालित करने को कहा ।  बैठक में सभी सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, संकुल समन्वयकों तथा प्रधान पाठकों के साथ नगरी विकास खण्ड में शिक्षा के गुणात्मक विकास तथा उन्नति के लिये सार्थक चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गए । बैठक में ग्रामीण यान्त्रिकी सेवा नगरी के अनुविभागीय अधिकारी शिव कुमार सिन्हा ने भवनों को डिस्मेंटल करने हेतु तकनीकी मार्गदर्शन दिया । बैठक में नगरी विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच  शाला विकास समितियों के अध्यक्ष, सदस्यगण, प्राचार्य राजेश कुमार गुप्ता , राजेश तिवारी प्राचार्य , सब इंजीनियर एस के साहू,  बीआरसी बी एम साहू, संकुलों के समन्वयक, प्रधान पाठकगण उपस्थित थे  |

No comments:

Post a Comment