मोबाइल से कॉल कर युवती को परेशान करने वाले एवं अवैध महुआ शराब विक्रेता एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले पर हुई कार्यवाही
कोटा पुलिस ने आज अलग-अलग मामले में 8 आरोपियों पर की कार्यवाही
पांच आरोपियों से 79 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश किए गए थे जिस पर थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा पुलिस अधीक्षक के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए आज अलग-अलग मामलों में 8 लोगों पर कार्रवाई की गई कोटा पुलिस के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं से कुल 79 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया गनियारी लमकेना सुदन पारा कोटा से कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए 34 2 अपकारी एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें सोनू वर्मा पिता जुम्मन वर्मा 21 साल साकिन गनियारी से 25 लीटर राजकुमार वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा 26 साल 7 जनवरी से 20 लीटर परशुराम मरावी ढेलऊ राम मरावी उम्र 30 सुदनपारा कोटा से 25 लीटर अभिलाष साहू पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 21 साकिन छेरकाबांछा से 6 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया 34 1 के एक प्रकरण में माखन नेताम पिता बैसाखी नेताम उम्र 42 साल सुदन पारा कोटा से 3 लीटर 36 च अब कारी एक्ट के 2 प्रकरण में आशीष वर्मा पिता अश्वनी वर्मा उम्र 28 वर्मा मोहल्ला गनियारी सुमेर वर्मा पिता रंगलाल वर्मा उम्र 29 शौकीन गनियारी थाना कोटा 509 का आईपीसी का आरोपी परमेश्वर साहू पिता चैतराम साहू उम्र 27 साकीन लिटिया थाना कोटा पर कार्यवाही की गई थाना प्रभारी अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए कोटा थाना में जाने एवं पहचाने जाते हैं लगातार कार्यवाही से अवैध शराब बनाने वालों के बीच हड़कंप का माहौल व्याप्त है थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment