ट्रैफिक प्रभारी को एसीबी ने 50 हजार लेते पकड़ा, बस संचालक से मांगी थी रकम.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 17, 2022



 ट्रैफिक प्रभारी को एसीबी ने 50 हजार लेते पकड़ा, बस संचालक से मांगी थी रकम..

'हमसफर मित्र न्यूज' 


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में गुरुवार को ट्रैफिक सूबेदार को घूस लेते ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसका एक सहयोग भी टीम की गिरफ्त में है। ट्रैफिक सूबेदार ने चालान नहीं करने के लिए बस संचालक से 50 हजार रुपए लिए थे। ACB की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ बिलासपुर ले गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बस संचालक की बसों का परिचालन पेंड्रा क्षेत्र में होता है। वहां उसकी बसों को जबरदस्ती ही चालान किया जा रहा था। इसके चलते संचालक ने ट्रैफिक सूबेदार और यातायात प्रभारी विकास नारंग से मुलाकात की। आरोप है कि चालान से बचने के लिए ट्रैफिक सूबेदार विकास नारंग ने उनसे 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर बस संचालक ने बिलासपुर में ACB से शिकायत कर दी।


'जीओ न्यूज' 

No comments:

Post a Comment