साधु संतो के मार्गदर्शन में हिंदू समाज को संगठित करने तखतपुर प्रखंड के वीर बजरंगियों ने झोंकी अपनी ताकत
तखतपुर से 'दीपक सिंह' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
तखतपुर प्रखंड में निरन्तर प्रभातफेरी, हनुमान चालीसा , रामयण के माध्यम से समाज के युवाओं को संगठित किया जा रहा हैं, जिसमे हर वर्ग का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। कुछ लोगों से शुरू हुआ ये पुनीत कार्य आज देखते ही देखते संगठित रूप से 21 गांवों तक पहुँच गया है।।*
आने वाले समय मे प्रखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हिंदू संगठनों के संगठन निर्माण के साथ ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।।
*आज प्रखंड के सदस्यों के द्वारा सागर मेले में सैकड़ो बजरंगियों के द्वारा भव्य प्रभातफेरी का आयोजन रखा गया था। सुबह 05 बजे से पहुँचें हिंदू समाज के लोगों में प्रभात फेरी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। बड़े बुजुर्गों से लेकर युवाओं के साथ साथ बच्चों ने भी अपनी भरपूर भागीदारी सुनिश्चित कर लोगों के बीच नया कीर्तिमान स्थापित किया।*
चहुँओर चर्चा का विषय बना ये प्रभात फेरी अपने आप मे भव्य आयोजन है जिसमें आस पास के 21 गांवों के बजरंगियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति बनी रही ।।
अपने आप मे यह प्रथम अवसर रहा जब सागर मेले में प्रभातफेरी का आयोजन हुआ साथ ही पूरे ग्राम को भव्य भगवा ध्वज से सजाया गया था, क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर अंत छोर तक हर तरफ भगवामय माहौल लोगों के मन में अलग उत्साह एवं अनुसरण का विषय बना।।
*इतने वृहद स्तर पर प्रभात फेरी एवं ऐसा भव्य उत्साहित भगवामय माहौल पूरे गांव समेत आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है*
माघ पूर्णिमा के शुभावसर पर ग्राम सागर के मेला में आये श्रद्धालुओं ने बजरंग दल के आयोजनों पर ह्रदय से आभार जताया साथ ही इस प्रकार के आयोजन निरन्तर करने आग्रह भी किया।।
*इस कार्यक्रम की सफलता के लिए तखतपुर प्रखंड से मोती लाल यादव , हरीश तिवारी तारा चंद , मनीष रजक , लखन यादव , विनोद साहू निक्की ,पप्पू महराज , नरेश यादव ,सदस्यों के साथ उसमें निहित खण्डों का महत्वपूर्ण योगदान रहा*
कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला सयोजक दीपक सिंह , प्रभात यादव कार्यक्रम के समापन पर उद्बोधन स्वरूप सभी को आभार व्यक्त करके हृदय से धन्यवाद दिया एवं इस आयोजन को निरंतर करने के लिए सभी से निवेदन किया गया।।
No comments:
Post a Comment