अमिताभ बच्चन की 15 करोड़ की कार पुलिस ने की जब्त,बुरी तरह फसे वि'वा'दों में - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 18, 2022

 

अमिताभ बच्चन की 15 करोड़ की कार पुलिस ने की जब्त,बुरी तरह फसे वि'वा'दों में

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बॉलीवुड के big be को कौन नही जनता उन्हें big be इस लिए कहा जाता है कि वो फ़िल्म इंडस्ट्री अगर मिट्टी को भी हाथ लग दे तो वो भी सोना हो जाती है शायद ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जिसने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म न देखी हो आपको उनका ये वाला डायलॉग तो याद होगा “मेरे पास पैसा है कार है दौलत है शोहरत है तेरे पास क्या है”

तो शशि कपूर कहते है मेरे पास माँ है अब आपको बता दे कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन अपनी एक कार की वजह से बुरी तरह विवादों में फस गए थे। असल मे हुआ कुछ यूं था कि अमिताभ बच्चन जी की रोल्स रोवर कार पुलिस में बंद है. आपको बता दे कि अमिताभ जी को यह कार उनके एक मित्र ने गिफ्ट की है. अमिताभ जी को उनके दोस्त विधू विनोद चोपड़ा ने दी हैं.


आपको बता दे कि जब विधू जी ने अमिताभ जी यह रोल्स रोवर कार गिफ्ट की थी तो उस समय उसकी कीमत 15 करोड़ थी. अमिताभ जी ने अपनी यह कार साल 2019 में 6 करोड़ में बेच दी थी. वर्तमान मालिक और उमराह डेवलपर्स के मालिक बाबू ने कहा कि, ‘मैंने अभिनेता अमिताभ बच्चन को 6 करोड़ रुपये देकर इस रोल्स रॉयस को खरीदा है। मैंने पुरानी गाड़ी खरीदी है

 

जो कि साल 2019 में अभिनेता के नाम पर थी। मैंने पंजीकरण के लिए नाम बदलने का आवेदन किया है लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं पाया’।परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र होल्कर ने बताया कि सही दस्तावेज नहीं होने के कारण रोल्स रॉयस कार को जब्त कर लिया गया। वहीं मालिक ने अमिताभ बच्चन द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र पेश किया है जिसमें कहा गया है


कि वाहन उन्हें बेचा जा रहा है। एक और बेहद दिलचस्प बात ये है कि जिस वक्त कार को जब्त किया गया उसे उस वक्त जो ड्राइवर चला रहा था उसका नाम सलमान खान है।कर्नाटक ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाम रजिस्टर्ड रोल्‍स रॉयस जब्त की है जिसे सलमान खान नाम का ड्राइवर चला रहा था. हालांकि, बाद में पता चला कि अमिताभ बच्चन से लग्जरी कार खरीदने वाले बेंगलुरु के व्यक्ति ने वाहन का रजिस्ट्रेशन अपने नाम नहीं कराया था.


बेचने के बाद भी इस कार को अमिताभ जी के नाम से दिखाया जाता है। बताया जा रहा है कि इस कार का नंबर एमएच 02 बीबी 2 है। पुलिस ने जब इस कार को पकड़ा तो न तो इसका बीमा था और न ही कागजात पूरे थे। और जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह रोल्स रोवर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम है। यही वजह है कि पुलिस ने अमिताभ जी से पूछताछ की। अमिताभ जी अपनी रोल्स रोवर कार की वजह से काफी परेशानी में रहे हैं।

No comments:

Post a Comment