बिलासपुर मस्तूरी डकैती कांड में पकड़ा राजनीतिक तूल.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 18, 2022



बिलासपुर मस्तूरी डकैती कांड में पकड़ा राजनीतिक तूल.

पीड़ित कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप.. राजनीतिक षड्यंत्र से प्रेरित होकर दिया गया है आवेदन- प्रदेश प्रवक्ता..

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






बिलासपुर । दरअसल कांग्रेस पार्टी के नेता टांकेश्वर पाटले ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण पर गंभीर आरोप लगाया है और बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.. टाकेश्वर पाटेल की शिकायत के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है वहीं विपक्ष को बैठे-बिठाए राजनीतिक मुद्दा भी मिल गया है.. दरअसल बात अगर शुरुआत से की जाए तो 13 जनवरी की दोपहर लिमतरा ग्राम पंचायत में स्थित कांग्रेस नेता टांकेश्वर पाटले के घर अज्ञात लोगों ने हथियारों के साथ डकैती को अंजाम दिया था जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था और बिलासपुर पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे हुए थे मामले की जांच की ही जा रही थी कि एक बार फिर टांकेश्वर ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय पर मामले में संलिप्तता की शिकायत किया और जांच की मांग की है.. शिकायत देने के बाद मीडिया से बात करते हुए टाकेश्वर ने कहा कि.. प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने खुद जिम्मेदार लोगों के सामने कहा है कि कुछ महीने पहले उनके घर पर हुए पथराव में उनकी हत्या हो जाने की और ऐसा नहीं होने पर डकैती के घटना को अंजाम दिया गया है.. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने खिलाफ की गई शिकायत को फर्जी करार दिया है.. वही टाकेश्वर द्वारा दिए गए आवेदन को प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने राजनीतिक षड्यंत्र बताया हैै और टाकेश्वर द्वारा दिए गए आवेदन की जांच की मांग की है..

No comments:

Post a Comment