परोसी को पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा, फिर कर दी हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, December 14, 2021



 परोसी को पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा, फिर कर दी हत्या 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर । पत्नी के साथ रंगरेलियां मानते पड़ोसी को देख आगबबूला पति ने युवक की पिट पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर भानपुरी की है।


दरअसल घटना 11 दिसम्बर की है मृतक पेशे से ड्रायवर था। मृतक धानवेन्द्र साहू की पत्नी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार को धानवेंद्र अपने सेठ को लेकर रायगढ़ जा रहा हूँ कहकर रात 10 बजे निकला था। इसके बाद उसी रात 12 बजे उसके पति का फोन आया और बोला कि, उसे पड़ोस में रहने वाला भीम कुमार और उसका दोस्त मिलकर मार रहा है, जिसके बाद मृतक की पत्नी पड़ोस में रहने वाले भीमसेन के घर पहुंची। यहां पर भीम सेन की पत्नी और उसकी माँ बाहर खड़ी थी और अंदर भीम सेन दरवाजा बंद करके धानवेंद्र को डंडे, तावा और बेल्ट से अपने दोस्त के साथ मिलकर मार रहा था।

 

मृतक की पत्नी को आता देख आरोपी अंदर से दरवाजा खोलकर निकला और बोला कि, तुम्हारें पति को आज मेरी पत्नी के साथ पकड़ा हूँ, आज मैं उसको जिंदा नहीं छोडूंगा। इसके बाद फिर से मारपीट कर अधमरे हालत में छोड़कर फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment