आगामी त्योहार को मद्देनज़र रख बिलासपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 30, 2021

आगामी त्योहार को मद्देनज़र रख बिलासपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान

बिलासपुर पुलिस ने किया बदमाशों, संदिग्धों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही

नवनियुक्त वार्ड संगियों के द्वारा की गयी अपने-अपने वार्ड में चेकिंग

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर। बिलासपुर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में आज दिनांक 29.10.2021 को नवनियुक्त वार्ड संगियों द्वारा शहर के थाना क्षेत्रों में बदमाशों, मुसाफ़िरों, संदिग्धों व असामाजिक तत्वों के विरुध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वार्ड संगियों द्वारा अपने अपने वार्ड क्षेत्र में चेकिंग कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विभिन्न कार्यवाहियाँ की गयी जिसमें आबकारी ऐक्ट के तहत 9 प्रकरणों में 10 आरोपियों, जुआ ऐक्ट में के तहत 3 प्रकरणों में 4 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 10 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ की गयी।इसके साथ ही चेकिंग की दौरान 35 मुसाफ़िरों और संदिग्धों से भी पूछताछ कर हिदायतें दी गयी एवं संदिग्ध आचरण होना पाए जाने पाए कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गयी।

पूरे अभियान के दौरान शहर में लगभग 150 से अधिक बदमाशों संदिग्धों असामाजिक तत्व की चेकिंग की गई जिसमें लगभग 20 से अधिक प्रकरण बनाए गए  एवं अन्य को हिदायत दी गई। बिलासपुर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment