लोधी राजपूत समाज के लोगों ने संसदीय सचिव से मुलाकात किया , मारो में उप तहसील ,नांदघाट में कालेज की घोषणाओं के लिए जताया आभार ।
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । क्षत्रिय लोधी राजपूत समाज के लोग आज संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे से मुलाकात करने उनके निवास सुकुलपारा नवागढ़ पहुंचे । जहां उन्होंने मारो को उप तहसील बनाए जाने और नांदघाट में कॉलेज ,ट्रामा सेंटर सहित कई सौगातों के लिए आभार व्यक्त किया ,समाज के वरिष्ठजनों ने समाज की ओर से फूल माला पहनाकर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का स्वागत किया । समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार व्यक्त हुए कहा कि मारो को उप तहसील बनाए जाने से किसानों को अपनी समस्याओं का समाधान के लिए लंबी यात्रा तय नहीं करनी पड़ेगा , आज क्षेत्र के किसान अपनी छोटी से छोटी समस्याओं को लेकर नवागढ़ जाते हैं , जिससे उसका पूरा दिन आने जाने में ही निकल जाता है वही मारो के उप- तहसील बन जाने से छोटी-छोटी समस्याएं यही ही समाधान हो जाएगा औऱ किसानों का समय के साथ लम्बी दूरी से निजात मिलेगा । वही नांदघाट में कॉलेज खुलने से क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र के युवक युवती को अच्छी शिक्षा मिल पायेगा । वही ट्रामा सेंटर से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होंगे । क्षेत्र को मिली सौगातों के लिए लोधी समाज के लोगों के द्वारा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का बार-बार आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment