सीर कुचल कर पति-पत्नी की हत्या, हत्या के आरोपी को पता लगा रही है पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, October 30, 2021



 सीर कुचल कर पति-पत्नी की हत्या, हत्या के आरोपी को पता लगा रही है पुलिस 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


राजनांदगांव । फार्म हाउस की देख रेख कर रहे पति पत्नी का शव कमरे के अंदर मिला है। षव को देखने पर आशंका जताई जा रही हैं, कि आरोपियों ने पति पत्नी की सिर कुचल कर हत्या की होगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


जानकारी के मुताबिक घटना खैरागढ़ के घुमका थाना क्षेत्र के देशमुखकृषि फार्म की है। दरअसल गुरूवार की देर शाम पुलिस का सूचना मिली थी कि, फर्म हाउस की देख रेख करने वाले हरियाणा निवासी पति पत्नी की लाश उनके कमरे में पड़ी हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बाहर ताला बंद था, जिसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो दोनों के शव खून से लथपथ कमरे और बिस्तर में पढ़े हुये थे। साथ ही दोनों का सिर बुरी तरह से कुचले हुए भी थे। शव को देखने पर पुलिस आशंका जता रही हैं कि आरोपियों ने दोनों की हत्या सिर कुचलकर की होगी और वारदात के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गये।


मृतक का नाम महावीर जाट 40 वर्ष और पत्नि का नाम मिनाक्षी जाट था। दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और दुर्ग कसारीडीह के रहने वाले देशमुख कृशि फार्म में देख रेख का काम करते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment