नशे और स्पीड का शिकार हुआ युवक, तेज रफ्तार में पेड़ से टकराया मौके पर ही हुई मौत
'मिथलेश तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
जशपुर पत्थलगांव- पेंड से टकरा गया बाईक सवार ,टक्कर इतनी जबरदस्त की मौके पर ही हो गयी मौत , अभी तक नहीं हुई मृतक की शिनाख्ती ,पढिये पूरी खबर
खबर पत्थलगाँव से आ रही है। खबर है कि पत्थलगाँव से लगे इंजको गाँव मे पेंड से टकराकर एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी है। बताया जा रहा कि बाईक सवार अकेला था ।थोड़ी देर पहले वह जैसे ही इंजको पहुंचा उसकी बाईक अनियंत्रित हो गयी और वह बाईक सहित पेंड से टकरा गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।अभी तक युवक की शिनाख्ती नही हो पाई है।पूलिस थाना पत्थलगाँव की टीम मौके पर पहुँच रही है । जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक कौन है और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई।
No comments:
Post a Comment