- HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 10, 2021



 बच्चों की पिटाई करने से नाराज पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की जान ले ली

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । बच्चों की पिटाई करने से नाराज पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की जान ले ली। तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद में रहने वाले राजेंद्र कुमार निर्मलकर ने पिछले लॉकडाउन के दौरान पूर्णिमा पासी को दूसरी पत्नी की तरह रख लिया था। हालांकि दोनों की आपस में शादी नहीं हुई थी। राजेंद्र के साथ पूर्णिमा लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूर्णिमा ने पहले तो गुस्से में पति की पिटाई कर दी और फिर वह राजेश निर्मलकर के बच्चों की भी पिटाई करने लगी। पहले तो राजेंद्र ने पूर्णिमा को ऐसा करने से कई बार मना किया लेकिन जब गुस्से में आग बबूला पूर्णिमा नहीं रुकी तो तैश में आकर राजेन्द्र निर्मलकर ने घर में मौजूद कुल्हाड़ी से पूर्णिमा के सर पर एक के बाद एक कई वार कर दिया, जिससे वह कटे हुए पेड़ के तने की तरह जमीन पर गिर गई।

पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर पति भाग खड़ा हुआ। इसकी सूचना रात करीब 12:00 बजे लगने पर कोटवार ने तोरवा थाने में दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और पूर्णिमा पासी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी, जिसकी तब तक मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने जब पूर्णिमा के पति की तलाश शुरू की तो राजेंद्र निर्मलकर गांव में ही घूमता हुआ मिल गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी हफ्ते एक और पति ने चरित्र शंका पर पत्नी के सर पर हथोड़ा मार कर उसकी जान ले ली थी। उस मामले में पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए पति से ही अनुमति मांग रही थी। यह दूसरा मामला है जिसमें पति – पत्नी के बीच विवाद ने ऐसा मोड़ ले लिया जिसमें पत्नी की जान चली गई तोरवा पुलिस पंचनामा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही।



'जीओ न्यूज' से साभार 

No comments:

Post a Comment