बिलासपुर रिपोर्टर राकेश खरे बीबीसी लाइव न्यूज़ छत्तीसगढ़
बेरोजगार युवक ने परिजनों को फोन कर कहा ..
मैं किसी काम का नहीं रह गया हूं,
और इसके तुरंत बाद छठी मंजिल से….
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
भिलाई । पिछले दिनों रायपुर में प्रेम के चलते 5 वीं मंजिल से कुद कर आत्महत्या करने वाली युवती का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि फिर एक छठवीं मंजिल से कुदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना भिलाई की बताई जा रही है। न्यू खुर्सीपार निवासी 25 वर्षीय ललित शर्मा अपनी बेरोजगारी और परिवार की खस्ताहाल माली हालत से बेहद दुखी और निराश रहता था। हाल ही में एक इंटरव्यू में नौकरी नहीं लगने के कारण वह इतना हताश हुआ कि आत्महत्या करने की ठान ली। उसके बाद आत्महत्या करने से पहले, उसने अपने परिजनों को फोन किया और कहा कि मैं कोई काम का नहीं रह गया हूं..और इसके बाद एक ईमारत की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
No comments:
Post a Comment