आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर 20 ग्रामीणों ने ले ली सदस्यता - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 4, 2021



आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर 20 ग्रामीणों ने ले ली सदस्यता 

बिल्हा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा । बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अमेरी कापा (ताला गाँव ) मे उप सरपंच, पंच सहित 20 ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, बिल्हा विधानसभा मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन जागरूकता के लिए पंचायती राज अधिनियम के किताब वितरण किए,आम आदमी पार्टी  सदस्यता  अभियान ग्रामीणों ने दिल्ली मे हो रहे आप पार्टी के केजरीवाल सरकार के काम की राजनीति अच्छी शिक्षा , अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था , 200 यूनिट फ्री बिजली , फ्री पानी, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा , पेंशन योजना, व अन्य काम की सराहना की , 

छत्तीसगढ़ मे तीसरे  मजबूत विकल्प के रुप मे  काम की राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी को चुन रहे है।

सदस्यता अभियान मे बिल्हा विधानसभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भागवत साहू, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष आंदोलन कमेटी संजय गढ़ेवाल , यूवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत निर्मलकर, फेकूराम सर्वंश व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment