छत्तीसगढ़: इस शहर में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद,
'शकुंतला शर्मा' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद बवाल मच गया। संघर्ष को देखते हुए प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके साथ ही यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिससे कि किसी भी प्रकार के विवाद को रोका जा सके।
फिलहाल शहर में तनाव का माहौल है, पुलिस प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। वहीं जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया।
आधी रात हुआ पथराव
कवर्धा शहर में दो पक्षों में हुए विवाद गहराता जा रहा है। धारा 144 लागू होने के बाद भी आधी रात पथराव हुआ। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कलेक्टर ने मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। वहीं आज जिले के सभी स्कूल, कालेज बंद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment