स्कूल गेम में तिफरा के खिलाड़ी जीते 6 मेडल
'गणेश सागर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । शालेय ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दुर्ग के बी पी एस स्कूल ग्राउंड सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित हुआ बिलासपुर के अंडर 17 गर्ल्स रिमझिम ने सिल्वर मेडल जीती under 14 सिया शर्मा सिल्वर मेडल अंडर 14- बालिका अविरा सिंग ब्राउंस मेडल सब जूनियर बालक अथर्व नाखरे ब्राउंस मेडल अंडर 17 बालक कमलदीप ब्राउज़ मेडल योगेश कोरी ब्राउन मेडल जीता
इस प्रकार 6 मेडल जीत कर अपनी एवम् शहर का नाम रौशन किया 30 एवम् 31 अक्टूबर जम्मू कश्मीर में होने वाले थांग ता की तैयारी में जुटे हुए हैं तिफरा के खिलाड़ी डेली 3 घंटे ट्रेनिंग मास्टर गणेश सागर के द्वारा दिया जा रहा है जिस खिलाड़ी का सलेक्शन होगा वह खिलाड़ी जम्मू कश्मीर में नेशनल खेलने जायेंगे यह जानकारी मास्टर गणेश सागर ने दी।
No comments:
Post a Comment