मारपीट कर हत्या करने वाले 4 आरोपी को किया गिरफ्तार मस्तुरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्टः
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः मृतक- खोलू राम चतुर्वेदी पिता मूरित राम चतुर्वेदी उम्र 70 वर्ष निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी ,घटना दिनांक 26,09,21 मृत्यु दिनांक 30,09,21 मेकाहारा अस्पताल रायपुर। 01 अजय भास्कर पिता संतु भास्कर उम्र 39 वर्ष निवासी पेंड्री, 02 संतु भास् भास्कर उम्र 65 वर्ष निवासी पेंड्री,03 विवेक उर्फ शोहराब भास्कर पिता संतु भास्कर उम्र 25 वर्ष निवासी पेंड्री, 04 अप्पू उर्फ जय प्रकाश भास्कर पिता संतु भास्कर उम्र 33वर्ष निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर।
मस्तुरीः प्रार्थीया देव कुमारी चतुर्वेदी ने दिनांक 26/09/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गांव का अप्पू भास्कर संतु भास्कर अजय भास्कर विवेक भास्कर चारों उसके पति को गाली गलौज करने से मना करने पर हाथ मुक्का लाठी एवं रॉड से मारपीट किए हैं जिसे इसे तथा इसके पति खोलू राम चतुर्वेदी को चोटे आई हैं प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रार्थीया देव कुमारी एवं उसके पति आहत खोलू राम चतुर्वेदी स्थानीय सी एस सी मस्तूरी मे मेडिकल कराया गया था जिसमें आहत खोलू राम को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर करने पर उसके परिजनों द्वारा सिम्स में भर्ती करा कर इलाज करा रहे थे एवं वहां से महादेव अस्पताल बिलासपुर में इलाज कराए पश्चात स्थिति में सुधार ना होने से उच्च चिकित्सा हेतु डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर मे इलाज कराने ले गए थे जहां दिनांक30/09/21 को आहत खोलू राम चतुर्वेदी की मृत्यु हो गई जिससे प्रकरण में हत्या की धारा 302 भा. द.वि.जोड़ कर प्रकरण के आरोपियों 1अप्पू उर्फ जय प्रकाश भास्कर पिता संतु भास्कर निवासी पेंड्री 2 स्वराब भास्कर उर्फ विवेक पिता संतु भास्कर निवासी पेंड्री 3 अजय भास्कर पिता संतु भास्कर निवासी पेंड्री 4 संतु राम भास्कर पिता भिखारी लाल भास्कर निवासी पेंड्री को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment