ब्लाक कांग्रेस कमेटी का बैठक संपन्न
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-3 सरकण्डा के बेलतरा विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर चिंगराजपारा में बुथ,सेक्टर कमेटी के गठन को लेकर वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओें की रविवार को बैठक हुई! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 3 सरकंडा के अध्यक्ष विनोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के मार्गदर्शन में बोथ सेक्टर वार्ड एवं जोन कमेटी का गठन किया जाना है! प्रत्येक बूथ में कांग्रेस के 10 सियान,10 महिला और 10 युवा कार्यकर्ताओं एवं उनके एक एक मुखिया सहित 33 सदस्य या आवश्यकतानुसार उससे अधिक सदस्यों की कमेटी बनाना है!
बैठक में मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनोद साहू,वार्ड पार्षद श्री राम प्रकाश साहू ,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री शिव यादव, श्री पूनाराम कश्यप,श्री संतोष साहू (पूर्व पार्षद),श्री कमल कश्यप,श्री बालचंद साहू,श्री शेरसिंह कश्यप, श्री भैयालाल साहू, श्री जयकिशन साहू,श्री संतोष साहू,श्री लालजी कौशल, श्री योगेश यादव,श्री हितेश देवांगन,श्री शिव कैवर्त, श्री पवन वर्मा, श्री अनिल यादव, श्री दाऊजी ठाकुर, श्रीमती नंदनी चौरसिया,निलेश चौरसिया, श्रीमती शकुन श्रीवास,श्री सुरेन्द्र साहू सहित वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
No comments:
Post a Comment