लालखदान महमंद में असमाजिक तत्व सुधर जावे नही तो भविष्य मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

.com/img/a/
Sarkar Online Center

Breaking

Followers

Youtube

Wednesday, September 1, 2021

demo-image

IMG-20210901-WA0014


लालखदान महमंद में असमाजिक तत्व सुधर जावे नही तो भविष्य मे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई 

'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुरः महमंद लालखदान ग्राम पंचायत मे लगातार असमाजिक तत्वों के द्वारा 31अगस्त की रात करीब 08:00बजे एक फल बेचने वाले गरीब दुकानदार संतु यादव के घर घुसकर जबरदस्ती  गुन्डा प्रवृत्ति के लोग आवास पारा दोमुहानी के द्वारा मारपीट किया ए आए दिन ग्राम पंचायत महमंद मे घुसकर कई लोगों के साथ मारपीट गुंडागर्दी कर चुके है इनके खिलाफ मामला दर्ज नही कराने के लिए समझौता न करने पर किसी महिला का हवाला देकर लोगों को डरा धमकाकर मामला दबा देते है।

असमाजिक तत्व लालखदान महमंद ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों के लगातार समझाइश व पुलिसिया कारवाई के बाद भी अपने हरकतों से बाज न आने वाले असमाजिक तत्वों को ग्राम पंचायत महमंद में आशांति फैलाने का गुंडागर्दी कराने का जैसे शौक चढा हुआ है।बारबार ऐसे माहौल बनाते है जिससे ग्राम वासी डरकर पुलिस मे असमाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने से डरते हैं।इस बार पुरे ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत का सहारा लिया तब पुरे ग्रामवासीयों ने लालखदान महमंद ग्राम पंचायत को बंद करा कर आंदोलन कर आसमाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन तोरवा थाना को ज्ञापन सौंपा है।यदि असमाजिक गुंडा तत्वों के लोगों के खिलाफ त्वरित कारवाई नही की जाती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

IMG-20210901-WA0015

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *