बिल्हा में सर्विसिंग सेंटर की लापरवाही से हुई दो गुटों में मारपीट, बलवा का केस हुईं दर्ज
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । बिल्हा में मामुली विवाद के चलते बलवा मार की घटना घट गई। साईं मोटर सर्विसिंग थाना रोड बिल्हा में मंगलवार सुबह लगभग 1:00 बजे: के आसपास अशोक पाटले पिता सकालू पाटले उम्र 37 भाटापारा देव किरारी निवासी एवं उसके साथ में चंद्र कांत सांडे अपने कार सर्विसिंग में छोड़ने आए थे। वह कार सर्विसिंग में आधा घंटा लगने पर सर्विसिंग सेंटर के कर्मचारी द्वारा अन्य सर्विसिंग में आए मोटर साइकिल की चाबी उन्हें दिया गया। उस मोटर साइकिल से अशोक पाटले एवं चंद्रकांत खांडे दाढ़ी बनवाने सलून चले गए। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे तो उक्त मोटर साइकिल के मालिक अश्वनी साहू, अविनाश यादव वहां गाली गलौज कर रहे थे वह अपनी दोपहिया वाहन की पतासाजी कर रहे थे। तभी अचानक अपने वाहन में अन्य व्यक्ति को देखकर विवाद उग्र हो गया व अश्वनी साहू अविनाश यादव व उनके साथी शंकर विश्वकर्मा आर्यन राज मनोज गंधर्व व अन्य 2 लोगों को बुलवा लिया गया। वहां उन सभी लोगों ने मिलकर बेल्ट, हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे व मारपीट में घायल अशोक पाटले उसके साथी चंद्रकांत सांडे को गंभीर चोट आई है। मारपीट में घायल अशोक पाटले और चंद्रकांत सांडे बिल्हा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाना प्रभारी पारस पटेल ने मामला को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए धारा 294, 323, 506, 147 ,148, के तहत जांच कर कारवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment