भारत बंद के आह्वान के बावजूद, पूरी तरह खुला रहा बिलासपुर..बंद असफल!! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 27, 2021



भारत बंद के आह्वान के बावजूद, पूरी तरह खुला रहा बिलासपुर..बंद असफल!!

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। किसान संगठनों द्वारा आज 27 सितंयबर को बुलाए गए भारत बंद का बिलासपुर में कोई असर नहीं देखा गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि चूंकि कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस के द्वारा इस बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया गया था। इसलिए बिलासपुर में बंद का असर देखने को मिल सकता है। कल रविवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि बंद का बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियां भी समर्थन कर रही है। इसके बावजूद आज बिलासपुर में किसान संगठनों और उसके समर्थन में कांग्रेस के द्वारा किए गए बंद के आह्वान का कोई असर देखने को नहीं मिला। बिलासपुर के सभी प्रमुख बाजार और दिनों की तरह आज भी सुबह से ही खुले रहे। यहां का बुधवारी बाजार शनिचरी बाजार सदर बाजार और गोल बाजार तेलीपारा, व  बस स्टैंड के बाजार की दुकानें सुबह से दोपहर साढे बारह बजे तक पूरी तरह खुली दिखीं। अरपापार सरकंडा क्षेत्र में तथा तिलक नगर के बृहस्पति बाजार में भी बंद का कोई असर नहीं देखा गया। बृहस्पति बाजार में और दिनों की तरह सुबह से सब्जियों की बिक्री होती रही। एक तरह से देखा जाए तो किसान संगठनों द्वारा बुलाया गया कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों द्वारा समर्थित भारत बंद बिलासपुर में पूरी तरह असफल दिख रहा है।


No comments:

Post a Comment