दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, September 27, 2021



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


            बिलासपुर।    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल के दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य  दिनांक 01 से 31 अक्टूबर, 2021 (सितम्बर माह में)  प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 04 घंटे के लिए किया जायेगा । 

        इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 


      बीच में नियंत्रित होने एवं देरी से रवाना होने वाली गाडियां-

01.       दिनांक 08 एवं 22 अक्टूबर, 2021 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 08239 गेवरारोड- ईतवारी स्पेशल को दुर्ग में 20 मिनट नियत्रित की जायेगी ।

02. दिनांक 09 एवं 23 अक्टूबर, 2021 (शनिवार) को ईतवारी से छूटने वाली 08240 ईतवारी-बिलासपुर स्पेशल को इतवारी से 01 घंटे देरी से रवाना की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment