जंगल में मिली 20 वर्षीय युवक की सड़ी गली लाश
'मिथलेश तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कासाबेल । कासाबेल से लगे डंडाजोर के जंगल मे एक 20 वर्षीय युवक की सडी गली लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना पाते ही पूलिस थाना कासाबेल की टीम मौके पर पहुँच गयी साथ ही साथ इलाके के लोग भी लाश देखने भारी संख्या में जुटने लगे।
मृतक का शव सड़ जाने के कारण शिनाख्ती होने मे काफी समय तक दिक्कत आती रही लेकिन मृतक के कपड़े और सैंडिल देखने के बाद पता चला कि मृतक पोंगरो का रहने वाला है और उसका नाम तौसीफ रजा है ।
थाना प्रभारी कासाबेल बीएन शर्मा ने बताया कि मृतक बीते 4दिनों से घर से निकला था और घर वापस नही आया था।परिजनों के द्वारा कासाबेल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी ।
No comments:
Post a Comment